News

एसटीसी चाकुर – सीमा सुरक्षा बल में पर्यावरण के लिए जीवन शैली पर संगोष्ठी।

पीसीआरए और ब्रह्मा कुमारिस  द्वारा एसटीसी चाकुर – सीमा सुरक्षा बल में जल और ऊर्जा संवर्धन संगोष्ठी आयोजित किया गया था। कमांडर वरुण कुमार एवं ब्रह्मा कुमारी अंकिता दीदी कार्यक्रम में मुख्य अथिति थे। ऊर्जा ऑडिटर बी के केदार मुख्य मार्गदर्शक थे।

ब्रह्माकुमारी अंकिता दीदीने उपस्थित लोगो को प्रतिज्ञा करवाई।