News

ईंधन अधिक न खपाएं-आओ पर्यावरण बचाएं आज़ादी का अमृत महोत्सव।

ईंधन अधिक न खपाएं-आओ पर्यावरण बचाएं आज़ादी का अमृत महोत्सव। 

ब्रह्मा कुमारिस पुणे (नांदेड़ सिटी) 
मुख्य अथिति : माननीय सुवर्णा हुंडेकरी  (महाव्यवस्थापक महाऊर्जा महाराष्ट्र शासन)
प्रमुख उपस्थिति : ब्रह्मा कुमारी ललिता दीदी ( सेवाकेंद्र संचालिका पुणे नांदेड़ सिटी)

मुख्य मार्गदर्शक : बी के केदार ऊर्जा ऑडिटर

भारत देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए   मुख्य अतिथि माननीय सुवर्णा हुंडेकरी जी ने उपस्थित लोगों को ऊर्जा प्रबंधन करने लिए आवाहन किया।

ऊर्जा ऑडिटर बी के केदार ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा ईंधन – धन एवं पर्यावरण विषय पर मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अपने घर या कार्यस्थल पर अगर बिजली का एक यूनिट बचत करते है तो राष्ट्र की दो यूनिट का बचत होती है – इस पर पीपीटी एवं डाक्यूमेंट्री फिल्म ऊर्जा संरक्षण पर प्रकाश डाला।

ब्रह्मा कुमारी ललिता दीदी ने अपने भीतर मौजूद आत्मिक ऊर्जा का परिचय दिया एवं शक्तिशाली बनाने के लिए विधि बताया। उन्होंने कहा कि मौजूदा भौतिक ऊर्जा को विकसित किया गया है लेकिन व्यक्तिगत शक्ति – या आत्मिक ऊर्जा को नहीं।

डोमेस्टिक वर्कशॉप में एनर्जी कंज़र्वेशन क्विज आयोजित किया गया विनर्स को पारितोषिक देकर सन्मानित किया गया।

जनजागृति कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के द्वारा और समापन ईंधन संरक्षण प्रतिज्ञा द्वारा किया गया। सोसायटी के डायरेक्टर नर्सिंग सर , एसपीएनएस संचालक बलवंत रणदिवे, भ्राता जगताप सहभागी हुवे थे।