औरंगाबाद (महालक्ष्मी चौक N2, सिडको) : दि १३ मार्च को ‘शिवशक्ति भवन ‘ में डोमेस्टिक वर्कशॉप आयोजित किया गया। राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शांता दीदी मुख्य अथिति थे। ऊर्जा ऑडिटर बी के केदार ने ईंधन संरक्षण की दिशा में छोटे-छोटे कदम इस टॉपिक पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन एवं डॉक्यूमेंटरी फिल्म शेयर किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय प्रतिज्ञा द्वारा किया गया। सञ्चालन राजयोग शिक्षिका ब्र.कु. विद्या दीदी और प्रास्ताविक ब्र.कु. स्वाती दीदी ने किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए अभियंता बी.के. किरणभाई, बी.के. हरिप्रसादभाई, बी.के. नितिन भाई ने योगदान दिया। आभार प्रदर्शन बी.के. गणेश भाई ने किया। ईंधन संरक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम में औरंगाबाद शहर की कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।