News

आझादी का अमृत महोत्सव – अहमदपुर

आझादी का अमृत महोत्सव – अहमदपुर

दि. 8 फरवरी को पीसीआरए का ईंधन संरक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसरपर सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्मा कुमारी छाया दीदी मुख्य अथिति थे। एवं शहर के अन्य महिलाएं सहभागी हुवे। इस अवसर पर पीसीआरए के बीके केदार एनर्जी ऑडिटर ने ईंधन संरक्षण की दिशा में छोटे-छोटे कदम बहोत बड़ा परिवर्तन ला सकते है – इस टॉपिक पर पावरप्वाइंट शेयर किया तथा बिजली मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जारी जनजागृति डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रस्तुति किया।