News

MOU for Sustainable Development project

समझौता ज्ञापन (एमओयू)

सतत विकास अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए ऊर्जा संरक्षण जनजागृति कार्यक्रम – वैज्ञानिक इंजीनियर आर्किटेक्ट विंग और स्वामी विवेकानंद डिग्री कॉलेज के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर समारोह 18 सितंबर को ब्रह्माकुमारी उदगीर सेवा केंद्र में आयोजित किया गया था।

समझौता ज्ञापन (एमओयू)

एमओयू समारोह में चेयर पर्सन बी.के. मोहन सिंघल भाई, मुख्यालय समन्वयक बी. के. भरत भाई , बी.के. महानंदा दीदी और बी.के. केदार ऊर्जा लेखा परीक्षक और डॉ. धनंजय सूर्यकांत गोंड वीपी उपस्थित थे।