News

स्वहित एवं राष्ट्रहित ऊर्जा बचाएँ – बी.के.केदार

स्वहित एवं राष्ट्रहित ऊर्जा बचाएँ-  बी.के.केदारOsborn Lippert (India) Pvt. Ltd. Aurangabad

ऊर्जा की सबसे बड़ा स्त्रोत ईंधन है जो कि सिर्फ एक बार प्रयोग में लाए जा सकते हैं और यह हमारे पास सीमित मात्रा में है इसलिए हमें इनको सरंक्षित करके रखना होगा और पैट्रोल ,डीजल आदि ईंधन के स्थान पर ऊर्जा के नए स्त्रोत खोजने होगे जो कि कभी खत्म न होने वाले हो। हम नीजी वाहन का प्रयोग कम करके और बिजली की बचत करके भी ईंधन को सरंक्षित कर सकते हैं और ऐसा करने से हमारे पास भविष्य के लिए भी ईंधन होगा और पर्यावरण भी सरंक्षित रहेगा।