
संयोजक की ओर से समापन समारोह में शामिल होने लिए ब्रह्मा कुमारी बहनों को विशेष आमंत्रित किया था। आयोजित समारोह में ब्रह्मा कुमारीस के भाई – बहनों का विशेष सन्मान किया गया। दूरसंचार राज्य मंत्री देव सिंह चौहान और सांसद रंजीत सिंह नाईक निंबालकर, विधायक जयकुमार गोरे, विधायक राम सातपुते जी के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया था।
केंद्रीय संचार राज्यमंत्री देवू सिंह चौहान को ब्रह्मा कुमारीस द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के राष्ट्रीय सेवाओंके संक्षिप्त रिपोर्ट साझा किया एवं मुख्यालय माऊंट अबू अवलोकन करनेलिए निमंत्रण भी दिया।
केंद्रीय मंत्रालय के विभिन्न विभागों की भव्य प्रदर्शनी में इंधन संरक्षण जनजागृती सहभागी हुवे पीसीआरए के फैकल्टी ब्रह्मा कुमार केदार एवं इस्रो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अभियंता ब्रह्मा कुमार गीतेश को शाइनिंग महाराष्ट्र प्रदर्शनी संयोजक बहन जीजामाला नाईक निंबालकर द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में ब्रह्मा कुमारीस की ओर से ब्र.कु. छाया दीदी, ऊर्जा ऑडिटर बी.के केदार, ब्र.कु.अनीतादीदी, ब्र.कु. गीतांजलीदीदी, अभियंता गीतेशभाई, अभियंता किरण भाई आदी सहभागी हुवे थे।