News

आत्मनिर्भर भारत अभियान

BK ENCON

To promote ‘Atmanirbhar Bharat’ campaign – Energy conservation initiative of Brahmakumaris Maharashtra Zone with PCRA, Ministry of Petroleum & Natural Gas Government of India. ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को बढ़ावा देने के लिए – ब्रह्मा कुमारी महाराष्ट्र क्षेत्र  तथा पीसीआरए, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय संयुक्त उपक्रम  ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत औरंगाबाद यशोदीपनगर सेवा केंद्र के विश्व कल्याणी भवन में  जनजागृती कार्यशाला आयोजित की थी जिसे अच्छा प्रतिसाद मिला। पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) पेट्रोलियम एवं  प्राकृतिक गैस मंत्रालय और ब्रह्मा कुमारीस द्वारा संयुक्त गृह ऊर्जा प्रबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया था।  एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के द्वारा सेवा केंद्र संचालिका बी.के. स्नेहल एवं डॉ. रोहिणी कचोले ने किया। डॉ. रोहिणी कचोले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे तथा सेवा केंद्र संचालिका बी.के. स्नेहल बहन ने अध्यक्षता की। पीसीआरए के एनर्जी ऑडिटर तथा फैकल्टी बी.के. केदार मुख्य मार्गदर्शक थे। विद्युत उपकरण खरीदते समय ध्यान देने की आवश्यकता है। जो भी उपकरण खरीदें तो उस समय स्टार रेटिंग, ल्यूमेन पावर, ऊर्जा दक्षता अनुपात को देखकर ही उपकरण की खरीदारी की जाए। यही नहीं विद्युत के घरेलू उपकरणों द्वारा ऊर्जा बचत कैसे की जाए इसके बारे में भी बी.के. केदार विस्तार पूर्वक जानकारी दी और बिजली यंत्रों के रखरखाव के बारे में भी बताया। पीपीटी और डाक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से ईंधन की बचत पर विस्तृत जानकारी साझा की। कार्यशाला में प्रश्नोत्तरी क्विज भी आयोजित किया तथा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में एलपीजी गैस, पेट्रोल, डीजल और बिजली तथा जल संरक्षण पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन बी.के. रीता ने किया। कार्यक्रम का समापन ईंधन संरक्षण प्रतिज्ञा द्वारा किया गया।